Site icon hindi.revoi.in

कानपुर हिंसा में Facebook-Twitter के 8 यूजर्स पर केस दर्ज, 40 संदिग्धों में 3 की हुई पहचान, 9 और आरोपी गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कानपुर, 7 जून। यूपी की कानपुर पुलिस ने शुक्रवार की हिंसा के मामले में कथित रूप से फर्जी और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप एक ओर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर के आठ उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। अपर पुलिस आयुक्त सुरेशराव ए कुलकर्णी ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया उपायोगकर्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जिससे आम लोगों में गुस्सा है। इन लोगों के खिलाफ धारा 505, 507 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानपुर हिंसा के सिलसिले में दर्ज की गई यह चौथी प्राथमिकी है। यह प्राथमिकी कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण कुमार तिवारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।

इस बीच, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) संजीव त्यागी के नेतृत्व में एसआईटी ने हिंसा की घटना की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि डीसीपी त्यागी ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने वास्तविकता का जायजा लिया और साक्ष्य संकलित किये। वहीं पुलिस ने कानपुर हिंसा में शामिल 40 प्रमुख संदिग्धों की तस्वीरें प्रभावित क्षेत्रों और उसके आसपास के प्रमुख स्थानों पर लगाई हैं। होर्डिंग्स में एसएचओ (बेकनगंज) के संपर्क नंबर हैं, ताकि लोग पुलिस को संदिग्धों के बारे में जानकारी दे सकें।

Exit mobile version