लखनऊ, 1 नवम्बर। सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को मिली सजा व जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनें वापस लेने के मामले पर वारिष्ठ सपा नेता पर तंज कसा है। राजभर ने कहा कि आजम खान जांच में दोषी पाए गए हैं। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता।
ओपी राजभर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानूनों का उल्लंघन कर, सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है।
यूपी में बीजेपी की सहयोगी सुभासपा के नेता ने कहा कि आजम खान ने लाभ लिया है और कानूनी दायरे में फंसे हैं। जांच में दोषी पाए गए हैं। ये सब चीजें उजागर हुई हैं। धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही। गौरतलब है कि यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को ही मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए आजम खान को सपा सरकार में दी गई जमीनों में से कुछ को वापस लेने पर मुहर लगा दी है।