नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार (14 अक्टूबर 2024) उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली में लैंड कराना पड़ा। दरअसल, फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।
एयर इंडिया का कहना है कि विमान फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की जा रही है। इसी तरह, बीते दिन इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में भी बम होने की धमकी मिली थी। यह फ्लाइट चेन्नई के लिए उड़ान भर रही थी और इसमें करीब 169 यात्री सवार थे, जिनमें एक केंद्रीय मंत्री और हाईकोर्ट के जज भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस विमान में बम होने की सूचना एक पत्र के जरिए एयरपोर्ट स्टाफ को मिली थी।