Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद : सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत, पांच घायल

Social Share

अहमदाबाद, 13 सितम्बर। गुजरात में अहमदाबाद जिले के धंधुका क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सोमवार को चार महिलाओं की मौत हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि धंधूका-बगोदरा रोड़ पर हरीपुरा गांव के पाटिया के निकट आज तड़के रोड़ किनारे बंद पड़े ट्रक से एक बेकाबू इको कार पीछे से जा टकरायी। हादसे में कार सवार चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान अहमदाबाद के घाटलोडिया निवासी पायलबेन जि. पटेल (35), शिल्पाबेन दि. पटेल (44), चेतनाबेन रा. मोदी (56) और गांधीनगर निवासी भावनाबेन बि. गज्जर (56) के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु कार में सारंगपुर मंदिर दर्शनों के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version