Site icon Revoi.in

अंतिम सांसें गिन रहे बुजुर्ग ने खोले चौंकाने वाले नाम – ‘पूर्व सीएम का बेटा हूं, शाहपुर विधायक है मेरा भाई’

Social Share

मैनपुरी, 22 जनवरी। मैनपुरी में पिछले 25 वर्षों से रह रहे एक बुजुर्ग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपनों के इंतजार में अंतिम सांसें गिन रहे बुजुर्ग का दावा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा का बेटा है। बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अस्वस्थता के चलते ठीक से बोल भी नहीं पा रहे बीमार शख्स ने मौलवीनगर शाहपुर से विधायक अभिषेक मिश्रा को अपना भाई बताया है। साथ ही मां का नाम कमलाबेन होने की जानकारी दी है। वृद्ध का यह भी दावा है कि उसके बच्चे शशि और विकास लंदन में रह रहे हैं।

पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव के घर पिछले 25 वर्षों से रह रहा शख्स

पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव के घर रह रहे इस वृद्ध की उम्र लगभग 65 वर्ष से अधिक है। वह विगत 25 वर्षों से विधायक के यहां ही रह रहा है। पहले वह एटा में भी कुछ दिन रहा। पूर्व विधायक बीमार वृद्ध का उपचार अपने आवास पर करा रहे हैं। चूंकि वृद्ध ने अब तक अपना नाम, पता नहीं बताया था, इसलिए पूर्व विधायक ने उनकी स्थिति खराब होने पर नाम, पता पूछा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। वृद्ध ने अपनी पत्नी का नाम कोमल बताया। हालांकि पूर्व विधायक ने कई बार वृद्ध का पता और परिवार के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

सच क्या है जानना चाहते हैं लोग

सोशल मीडिया पर वृद्ध के खुलासे का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने उनके परिजनों से वृद्ध के अंतिम दिनों में साथ आने की अपील की है। वृद्ध के भाई, पत्नी, बच्चों, मां से भी यह अपील की गई है। पूर्व विधायक से बातचीत में वृद्ध ने यह भी कहा है कि उनकी एक ताई हैं, जो शुगर मिल चलाती हैं।

कमलाबेन का पूर्व विधायक के पास आया फोन

दिलचस्प यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद कमलाबेन नाम की एक महिला ने विधायक को फोन किया कि वह इस वृद्ध को नहीं जानतीं। वृद्ध ने अपना नाम आलोक मिश्रा बताया है कि जबकि कमलाबेन जाट हैं। पूर्व विधायक का यह भी कहना है कि वृद्ध की सच्चाई सामने आनी चाहिए। सच क्या है, सोशल मीडिया पर ये जानने के लिए लोग खुलासे के वीडियो और पूर्व विधायक द्वारा जारी किए गए मैसेज को वायरल कर रहे हैं।